Home News Business

10 करोड़ की लागत से बना रहा पुल का कार्य कछुआ गति से भी हो रहा कम

10 करोड़ की लागत से बना रहा पुल का कार्य कछुआ गति से भी हो रहा कम
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा जिले के छोटी सरवन पंचायत समिति के कटुम्बी ओर घोड़ी तेजपुर मार्ग पर चन्द्रोल पुलिया के लिए 10 करोड़ का बजट पास हुआ ।बहती नदी पर पुल बनाने को लेकर लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाया जा रहा ये पुल कछुआ चाल से बन रहा है । बारिश का समय बिलकुल नजदीक आते जा रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि वो इस पुल को बारिश आने से पहले पुर्ण कर देंगे लेकिन आज पुल का मीडिया की टीम ने जब जायजा लिया तो कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। आपको बता दे कि इस पुल बनने से बारिश में आने जाने वाले राहगीर के लिए ये पुल वरदान साबित होगा। क्योंकि हर बार बारिश के चलते इस रपट पर पानी का भाव तेज होने के कारण 30 से 35 गाँवो का सम्पर्क कट जाता था। लेकिन ये अगर पुल अगर समय पर बन गया तो इस बार बारिश से गाँवो का समर्पक कट जाने की स्थिति बन्द हो जाएगी। अब देखना है कि इस पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग बारिश आने से पहले तैयार कर पाएगी या फिर इस बार भी ग्रामीणों को बारिश में सम्पर्क कट जाने की पीड़ा सहन करनी पड़गी।

By Kishen Sen

शेयर करे

More news

Search
×