Home News Business

विधायक अनिता कटारा ने नामांकन दाखिल किया, समर्थको ने जीत का विश्वास दिलाया

विधायक अनिता कटारा ने नामांकन दाखिल किया, समर्थको ने जीत का विश्वास दिलाया
@HelloBanswara - -

भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है, इसी के तहत कार्यकर्ताओ की मांग पर विधायक कटारा ने अपनी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया

सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले में भाजपा के टिकट वितरण के साथ ही टिकट नही मिलने वाले भाजपा नेताओं ने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सागवाड़ा सीट से टिकट कटने से नाराज विधायक अनिता कटारा ने पार्टी से बगावत करते हुए सागवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इधर नामांकन के बाद कटारा ने अपनी जीत का दावा किया वही कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कटारा भावुक भी हो गई ।


सागवाड़ा से सिटिंग एमएलए अनिता कटारा का टिकट कटने से जहाँ सागवाड़ा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। इसी के तहत कार्यकर्ताओ की मांग पर विधायक कटारा ने अपनी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया। बुधवार को विधायक अनिता कटारा अपने कार्यालय से गाजो-बाजो के बीच अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में रवाना हुई। रैली सागवाड़ा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए सागवाड़ा रिटर्निंग कार्यालय पहुंची। रैली में कार्यकर्ताओं ने अनिता कटारा जिंदाबाद के नारे लगाये। इधर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अनिता कटारा ने निर्दलीय नामांकन प्रस्तुत किया । इधर इससे पहले विधायक अनिता कटारा ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओ को संबोधित भी | इस मौके पर विधायक अनिता कटारा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही उनकी टिकट पार्टी ने काट दी हो लेकिन क्षेत्र की जनता व उनके कार्यकर्ता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं के कहने पर ही उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता पिछली बार की भाती ही उनपर विश्वास जताते हुए जीत का ताज उनके सिर पर बांधेगी। इधर अपने संबोधन के दौरान अनिता कटारा भावुक भी हो उठी |


इधर अनिता कटारा के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सागवाड़ा प्रधान के साथ नगरपालिका अध्यक्ष ने भी अनिता कटारा का समर्थन किया है। इतना ही नही जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के साथ 30 अधिक सरपंच भी अनिता कटारा के पक्ष में दिखाई दे रहे है। जिससे उनके समर्थको को अनिता कटारा की जीत पर पूरा भरोसा है | 

शेयर करे

More news

Search
×