Home News Business

हाउस लोन दिलाने का झांसा देकर लिए खाली चेक-स्टांप

हाउस लोन दिलाने का झांसा देकर लिए खाली चेक-स्टांप
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा घर बनाने के लिए 8 लाख के लोन की उम्मीद में एक शिक्षक को सुनियोजित धोखाधड़ी से 3 लाख का कर्जदार बना दिया। शिक्षक से लिए स्टांप और चेक से 3 लाख कर्ज ले लिया गया। लोन पास होने की उम्मीद कर रहे शिक्षक के होश तब उड़ गए जब उसके घर के बाहर कार में सवार होकर आई महिलाओं ने शिक्षक का 3 लाख कर्जा होना बताया। इसे सुनकर शिक्षक के होश उड़ गए।

मेतवाला के पीड़ित शिक्षक ने इसी आशय की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में शिक्षक ने बताया कि 4-5 महीने पहले वह मोहन कॉलोनी स्थित एक बैंक में हाउस लोन लेने के लिए गया था। जहां उसका लोन स्वीकृत नहीं हुआ। इसी दौरान वहां कार्यरत कर्मी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि उसका परिचित आफताब जो कि कागदी गेट के पीछे घाटी पर रहता है। वह लोन करा देगा। इस पर शिक्षक आफताब से मिला और उसे 8 खाली चेक और स्टांप के साथ हाउस लोन की फाइल, आधार कार्ड, सेलरी स्लीप, पेन कार्ड भी दिए। इसके बाद तीन दिन में 8 लाख का लोन कराने का भरोसा देते हुए हस्ताक्षर कराए, लेकिन 15 दिन बाद भी कोई लोन पास नहीं हुआ तो शिक्षक उसके साथी को लेकर आफताब के पास गया, जहां हाउस लोन पास नहीं होना बताकर पर्सनल लोन पास कराने को कहा। लेकिन वह तय समय बाद वह भी नहीं हुआ। थोड़े दिन बाद आफताब के पास दस्तावेज लेने गया तो वह घर पर नहीं मिला और उसकी पत्नी ने तलाक देने की बात कही। कॉल डायल करने पर मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया। 27 जून को शिक्षक तब हैरत में पड़ गया जब एक कार उसके घर के आगे आकर रुकी। जिसमें सवार व्यक्ति ने खुद को शहर निवासी जावेद खान बताया। कार में सवार तब्बू नाम की महिला ने कहा कि आफताब उसके स्टांप और चेक देकर उनसे 3 लाख रुपए ले गया है। तब्बू ने शिक्षक को बांसवाड़ा आकर मिलने के लिए कहा। 

 

By Bhaskar

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×