Home News Business

‘डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग’ प्रशिक्षण संपन्न

‘डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग’ प्रशिक्षण संपन्न
@HelloBanswara - -

Banswara May 15, 2019 - जिले के सुन्दनी गांव मे राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण 4 से 14 मई तक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से  आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में राजीविका के समूह की 33 महिलाओं ने सुन्दनी गांव मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। 
 

प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक उदयलाल भगोरा व राजीविका के जिला प्रबंधक कपिल देव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संस्थान के निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित किया। राजीविका के हरेन्द्र सिंह झाला ने राजीविका समूह से होने वाले लाभ की जानकारी दी। 
राजीविका के जिला प्रबंधक कपिल देव द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से परिवार की आजीविका बढ़ाने के बारे में बताया। इस अवसर बैंक मित्रा मनीषा व दीपांशु मौजूद थे। संचालन संस्थान के जुगनू द्विवेदी ने किया।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×