Home News Business

पोषण पखवाड़े में दी संतुलित आहार की जानकारी

पोषण पखवाड़े में दी संतुलित आहार की जानकारी
@HelloBanswara - -

Banswara March 15, 2019 - जिले में पोषण पखवाड़े के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 9 टीमों ने गांवों में जाकर पोषण संबंधित जानकारियां दी। 
 

आर.के.एस.के. के जिला समन्वयक अजीतसिंह चौहान ने बताया कि आरकेएसके के काउंसलरों ने पोषण संबंधित जानकारी देते हुए संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, टीकाकरण, 104 व 108, सेनेटरी पेड की जानकारी दी।  
 

आंगनबाड़ी केंद्र कमलीपाड़ा में छोटी सरवन की मेडिकल की टीम ने किशोरियों के खून की जांच भी की। काउंसलर नीता जोशी ने पोषण की जानकारी दी। यहां पर यूनिसेफ से रजनीश चौरड़िया, आरबीएसके से डॉ. मनोज पारगी, मनीषा और महिला बाल विकास विभाग से अनिता जोशी, मीरा मौजूद रही। ब्लॉक एलएचवी साधना मेहता और सीएचसी छोटी सरवन से मुकेश उपाध्याय ने सहयोग किया। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×