Home News Business

एक मिनट में चाकू से किए 5 वार :बाइक पर बैठा था युवक को दो बदमाशों ने पकड़ा, एक ने चाकू मारे, सिरफिरे आशिक ने लिया बदला

Banswara
एक मिनट में चाकू से किए 5 वार :बाइक पर बैठा था युवक को दो बदमाशों ने पकड़ा, एक ने चाकू मारे, सिरफिरे आशिक ने लिया बदला
@HelloBanswara - Banswara -
वारदात के बाद मौके पर पड़ी बाइक और बिखरी हुई सब्जी।
वारदात के बाद मौके पर पड़ी बाइक और बिखरी हुई सब्जी।

थाने के ASI छतर सिंह ने बताया कि कानेड़ा, ग्राम पंचायत मलाना निवासी प्रकाश (25) पुत्र कानजी खांट दोपहर बाद मोटरसाइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए निकला था। तभी वह 1KM दूर ओड़वाड़ा बस स्टैंड पहुंचा। वहां पीछे से आए थाली तलाई निवासी प्रवीण पुत्र नानका एवं एक अन्य युवक ने प्रकाश को पीछे से पकड़ लिया। वहीं थाली तलाई निवासी कमलेश पुत्र नानकलाल खांट ने चाकू से वार किए। घायल प्रकाश से मोबाइल पर मिली सूचना के बाद उसका भाई प्रवीण खांट मौके पर पहुंचा। तब घायल को परतापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया।

वारदात में उपयोग लिया गया चाकू।
वारदात में उपयोग लिया गया चाकू।

सिर पर किए दो वार
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने प्रकाश के सिर पर चाकू से दो वार किए। वहीं एक वार बाएं गाल पर किया। इसके अलावा बचाव के दौरान प्रकाश की उंगलियों पर दो बार चाकू लगा। युवक पूरी तरह लहूलुहान हो गया। प्रकाश की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी। वह परिवार पालने के लिए सब्जी का धंधा करता है। प्रकाश के एक बेटी है, जो अभी एक साल की है।

वारदात स्थल का दौरा करने पहुंची पुलिस।
वारदात स्थल का दौरा करने पहुंची पुलिस।

इस विषय पर था विवाद

घायल प्रकाश के भाई प्रवीण ने बताया कि करीब एक साल पहले आरोपी कमलेश उसकी बहन का घर से अपहरण कर ले गया था। तब बहन घर पर अकेली थी। उसने बहन को सूरत वगैरह में दो महीने तक बंधक बनाकर रखा था। आरोपियों की चुंगल से छूटकर निकली बहन ने अरथूना थाने में अपहरण की FIR भी कटाई थी। इसके बाद समाज स्तर पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद से अब तक आरोपी कमलेश से उनके परिवार का कोई विवाद नहीं हुआ। अभी बहन BA फाइनल में है। प्रवीण ने बताया कि कमलेश और वह एक गोत्र के हैं। इसलिए उनके बीच बेटी विवाह नहीं हो सकता।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×