Home News Business

200 लीटर वाश नष्ट एवं 1 भट्टी नष्ट कर 10 बोतल हथकढ़ शराब जप्त की व एक अभियोग दर्ज किया

Banswara
200 लीटर वाश नष्ट एवं 1 भट्टी नष्ट कर 10 बोतल हथकढ़ शराब जप्त की व एक अभियोग दर्ज किया
@HelloBanswara - Banswara -

प्रतापगढ़. जिला आबकारी अधिकारी सहदेवसिंह रतनू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथकड शराब के विरूद्व कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग द्वारा पावटीपाडा, सेमलिया, सुहागपुरा आदि गांवो में छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग में 200 लीटर वाश नष्ट करवाया गया और एक भट्टी नष्ट करवाई गई तथा सुहागपुरा में ही हिरालाल पुत्र छवजी मीणा के घर से प्लास्टिक जरिकेन में 10 बोतल हथकडा शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि मौके से हीरालाल भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी बशारत अली, आबकारी निरीक्षक सुरेशचन्द्र बम्बोरिया और अन्य निरोधक दल के कार्मिको ने भाग लिया. जिला आबकारी अधिकारी बताया कि इस अभियान में अवैध हथकड शराब के अड्डो/लोगो की सूचना देने वालो को कलेक्टर द्वारा एक लाख रुपए तक की ईनाम राशि दी जा सकती है. इस अभियान की कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी चुनाराम जाट द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.

शेयर करे

More news

Search
×