Home News Business

एक डॉक्टर की माता की कोरोना से मोत, नर्सिंग अधीक्षक सहित 12 नए कोरोना संक्रमित

Banswara
एक डॉक्टर की माता की कोरोना से मोत, नर्सिंग अधीक्षक सहित 12 नए कोरोना संक्रमित
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले में बुधवार रात को जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 केस नए आए हैं। जिसमें एमजी अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक नवनीत सोनी पॉजिटिव है। वे पिछले करीब 3 से 4 दिनों से बीमार थे। अब चिंता अस्पताल में इसलिए अधिक बढ़ गई है कि नर्सिंग अधीक्षक सोनी के कक्ष में ही प्रतिदिन पूरा नर्सिंग स्टाफ उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचता है। पीएमओ डॉ. अनिल भाटी ने बताया कि डॉ. शकील की मां की कोरोना से मौत हो गई है, जो एडमिट हुई थी। मंगलवार को टेस्ट किया था और आईसीयू में भर्ती थी। बुधवार सुबह मौत हो गई। डॉ. शकील भी होम क्वारंटाइन हो चुके हैं। इसके अलाबा शेष संक्रमितों में कुशलगढ़ से 1, परतापुर से 3, बेड़वा से 1, साकरिया से 2, बागीदौरा से 1, एमजी फीमेल वार्ड की एक स्टाफ, मधुबन कॉलोनी से और नीलम नगर से 1 कोरोना पॉजिटिव है।

शेयर करे

More news

Search
×