Home News Business

जरूरी काम है तो आज ही निबटा दें अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

जरूरी काम है तो आज ही निबटा दें अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
@HelloBanswara - -

जरूरी काम है तो आज ही निबटा दें अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक Banks will remain closed

Banswara August 11, 2017 -  अगर आपको बैंक से लेनदेन का काम है, तो शुक्रवार को ही निबटा लें। अगले 4 में से 3 दिन बैंकों पर ताले लटके मिलेंगे। अक्सर एक-दो दिन में छुट्टी होते ही शहर के एटीएम भी जवाब दे देते हैं, ऐसे में तय है कि नकदी की जरूरत पर इनसे मदद नहीं मिलने पर दिक्कतें आएंगी। 

दरअसल, 12 अगस्त को महीने के दूसरे शनिवार का अवकाश है। 13 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। दो दिन बाद सोमवार को बैंक खुलेंगे और स्वाधीनता दिवस का फिर अवकाश हो जाएगा। ऐसे में तीन दिन लेन-देन में परेशानियां हो सकती हैं। गौरतलब है कि पड़ौसी मध्यप्रदेश और कुछ दूसरे राज्यों के कलेंडर में 14 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्‌टी है। इसके चलते वहां चार दिन बैंक बंद रहेगे। राजस्थान में राहत की बात यह है कि यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी एक ही दिन है। इसके चलते दो दिन ब्रेक के बाद सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज चलेगा। लीड बैंक मैनेजर आरके पुरोहित के अनुसार अमूमन हर महीने दो दिन ऐसी स्थिति बनती है, तो एटीएम में कैश भरवाने का बंदोबस्त पहले ही कर लेते हैं। सोमवार को कामकाजी दिवस है, लिहाजा इस दिन फिर एटीएम में नकदी भरवाने पर ग्राहकों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। 

शेयर करे

More news

Search
×