Bharat (BH) Number Series क्या है? और Apply कैसे करें?
भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नयी प्रकार की नंबर प्लेट गाड़ियों के लिए जारी करने की आधिकारिक घोषणा की है। इस नए प्रकार के नंबर प्लेट को Bharat (BH) Number Series या कहें भारत सीरीज नंबर के नाम से जाना जायेगा और यह पुरे भारत वर्ष में वैध होगा।
Bharat (BH) Number Series अर्थात भारत सीरीज नंबर क्या है?
यह एक ख़ास तरीके का गाड़ियों का नंबर प्लेट है, जो आमतौर पर दिखने वाले नंबर प्लेट से काफी अलग है। इसके तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में रहने की स्तिथि में गाड़ियों के पंजीकरण को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को अब काफी आसान कर दिया गया है।
इस नए प्रकार के नंबर सीरीज को जारी करने पर न केवल प्राइवेट बल्कि सरकारी गाड़ियों और उसके मालिकों को भी काफी ज़्यादा फायदा मिलेगा। क्यूंकि इससे अब आपके प्रमोशन या किसी अन्य कारण से दूसरे राज्य में जाने या रहने की स्तिथि में आपको उस राज्य के परिवहन विभाग में अपनी गाड़ी का नया पंजीकरण करने से छुटकारा मिलेगा।
अगर आप एक सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हैं, तब हर बार किसी दूसरे राज्य में तबादला होने की स्तिथि में आपको हर बार अपनी गाड़ी का अब रजिस्ट्रेशन करवाना नहीं पड़ेगा। इसी समस्या का समाधान है परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया नया Bharat (BH) Series Number।
Bharat (BH) Series Number का Format
Series: YY BH #### XX
ऊपर दी गयी BH सीरीज अर्थात भारत सीरीज नंबर को आप आसानी से इस प्रकार समझ सकते हैं:
- YY का अर्थ है, वर्ष (Year) जो की 2021 के लिए 21 नंबर अंकित किया जाएगा।
- BH का अर्थ है Bharat Series Number (भारत सीरीज नंबर).
- #### का अर्थ है, कोई भी ऐसा नंबर जो इन नम्बरों 0000 – 9999 के बिच में हो या इनके बराबर हो।
- XX का अर्थ है, अंग्रेजी अल्फाबेट का कोई भी दो अक्षर जो AA – ZZ के बीच या इनके बराबर के हों।
BH Series से जुड़े नियम
आपको बता दें ये भारत सीरीज नंबर (BH Series Number) परिवहन विभाग द्वारा 15 सितम्बर 2021 से जारी करना शुरू करेगी।
- आपको उस राज्य के परिवहन विभाग से NOC ले होगी जहाँ आपकी गाड़ी पंजीकृत है।
- नए या वर्तमान राज्य के रोड टैक्स को चुकाने के पश्चात ही आपको नया पंजीकरण नंबर जारी किया जाएगा।
- जिस राज्य में आपका वाहन पंजीकृत है वहां पर रोड टैक्स रिफंड का आवेदनम पत्र भरें।
Bharat (BH) Number Series रजिस्ट्रशन फीस
भारत नंबर सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कुछ इस प्रकार हैं:
वाहन की कीमत | वाहन कर (Tax) |
---|---|
10 लाख से कम के वाहन | 8% |
10 से 20 लाख के बीच के कीमत के वाहन | 10% |
20 लाखसे अधिक कीमत के वाहन | 12% |
- आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप डीजल से चलने वाले कितनी भी कीमत के वाहन की खरीदारी करते हैं तब उस हालात में आपको 2% अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ेंगे।
- अगर आप बैटरी से चलने वाले कितनी भी कीमत के वाहन लेते हो तब उस हालात में को 2% की छुट दी जाएगी।
Bharat (BH) Series Number के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें?
निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप BH Series Number अपने वाहन के लिए पप्रपात क्र सकते हैं:
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट(https://morth.nic.in/ पर जाएँ।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात Citizen Corner में जाएँ।
- सरकार द्वारा जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें।
- अपने नजदीकी वाहन डीलर के पास अपने जरुरी कागजात लेकर जाएँ।
- अपने वाहन के BH Series Number के लिए अपने कांटेक्ट को देकर अप्लाई करें।
- इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी किसी वाहन डीलर को संपर्क कर आसक्ति हैं या गाड़ी के शोरूम में भी जाकर पूछताछ कर सकते हैं।