Home News Business

आजादी के समय भारत में यहां फहराया गया था पाकिस्तानी झंडा, ये थी वजह

आजादी के समय भारत में यहां फहराया गया था पाकिस्तानी झंडा, ये थी वजह
@HelloBanswara - -

आजादी के समय भारत में यहां फहराया गया था पाकिस्तानी झंडा, ये थी वजह Pakistani Flag Was Hoisted Here In India

National - 15 अगस्त 1947 से पहले और बाद भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह किसी भी हालत में भारत के साथ अपनी रियासत का विलय नहीं करना चाहते थे। उन्होंने एकीकरण के एग्रीमेंट पर साइन करने से मना कर दिया था। पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के काफी करीबी होने के कारण उन्हें भारत सरकार पर दबाव बनाने में मदद मिल रही थी। जब दोनों देशों के आजादी की तारीख घोषित हो गई तो 14 अगस्त को भोपाल में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया। यहां कैसे चली आजादी की लड़ाई...

-इतिहासकार कहते हैं कि भोपाल में 1936 से जोरदार तरीके से स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो गया था। नवाब की सेना आए दिन इस आंदोलन को कुचलती थी। कई लोगों शहीद हो चुके थे। नवाब अंग्रेजों के इतना ज्यादा करीबी था कि जरा सी बात पर आंदोलन से जुड़े लोगों को जेल में डाल देता था। आजादी के दो साल बाद तक यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर जमकर अत्याचार हुए। देश के आजाद होने के बाद भी यहां के लोग अपने देश का झंडा नहीं फहरा सकते थे।

-भारत की आजादी के दिन जैसे-तैसे लोगों ने नवाबी सेना को चकमा देकर यहां के जुमेराती पोस्ट अॉफिस के पास तिरंगा फहरा दिया। इससे पहले यहां के नवाब समर्थक लोगों ने 14 अगस्त 1947 को भोपाल में कई जगह पाकिस्तान का झंडा फहराया था। इस घटना के बाद पूरी रियासत में तनाव रहा। और ऐसा कई बार हुआ।- bhaskar

शेयर करे

More article

Search
×