Home News Business

खिलाडी अक्षय कुमार की एप से आप भी कर पाएंगे शहीदों के परिवार की मदद

खिलाडी अक्षय कुमार की एप से आप भी कर पाएंगे शहीदों के परिवार की मदद
@HelloBanswara - -

खिलाडी अक्षय कुमार की एप से आप भी कर पाएंगे शहीदों के परिवार की मदद (Akshay kumar will launch app to help martyr)

Nation February 6, 2017 बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार  देश के असली खिलाड़ियों के लिए शुरू करने जा रहे हे एक खास एप
हमारे देश में भारतीय सैनिकों का एक बड़ा योगदान है, हम हमारे घरों में चैन और सुकून की नींद अगर ले पाते हैं तो वह हमारे भारतीय सेना के वीर सपूतों की वजह से हमारे देश की सीमाओं पर बाहरी दुश्मनों से अपनी सुरक्षा के लिए माइनस डिग्री के टेंपरेचर में भी भारतीय सेना के सैनिक इसलिए डटे रहते हैं, ताकी हम हमारे घरों में खुशियां मना सके। वही भारतीय रीति रिवाज घर परिवार और खुशियों भरे त्योहारों को कहीं पीछे छोड़ अपने मां बाप बीवी बच्चों से दूर हथियारों और दुश्मनों की गोलियों के खतरों के बीच देश के सैनिक इसलिए बैठे रहते हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सकें हमारा देश सुरक्षित रह सके तरक्की कर सके। और अपनी खुशियों के लिए इसी बीच कई सैनिक शहीद तक हो जाते हैं। उनकी शहादत के बाद पीछे छूट जाता है उनका परिवार उनका घर जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं होता है, शहीद के घर पर कुछ दिनों तक राजनीतिक खेमे श्रद्धांजलि देने जरुर चले जाते हैं। सरकार द्वारा कुछ सहायता राशि और चंद जमीन का टुकड़ा भी दे दिया जाता है पर कभी कोई यह सोचता है कि ताउम्र उस शहीद का परिवार किस दिशा में अपना जीवन गुजारता है, अपने जवान बेटे के शहीद होने के बाद कैसे उसकी मां बाप की जिंदगी कटती है कैसे एक पत्नी अपने पति की फोटो लिए उसे खोजती रहती है कैसे एक नन्ना सा बेटा अब भी जिसे यह तक नहीं पता कि उसके पिता के साथ क्या हुआ है वह बस उनकी राह तकता रहता है। ऐसे कई उदाहरण अपने सामने हैं ऐसे कई शहीद के परिवार के बारे में भी हमने सुना है जिनके घरों की बिजली तक 15 अगस्त के दिन काट दी गई हो, कही एक बूढ़ी मां बीमार पड़ी हो तो कहीं एक मां अपने बेटे का कटा सिर मांगती रहती है। कुछ दिन तो देश भी उनके इस हाल पर संवेदना देता है, पर कुछ दिनों के बाद किसी को भी याद नहीं रहती कि किसी बेटे ने अपने देश के लिए अपनों की खुशी के लिए अपने प्राणों की आहुति इस देश की सुरक्षा के लिए दे दी। आप सोच रहे होंगे की क्यों में आज ये सब बात आपको बता रहा हु, किसी सरकार का इस ओर ध्यान गया हो या नहीं पर भारतीय सिनेमा जगत के खिलाडी अक्षय कुमार जो समय समय पर देश के शहीदों के परिवार और देश के वीर सैनिकों के बारे में सोचते रहते हैं उन्होंने देश की सेवा के लिए शहादत दे चुके उन परिवारों की सुरक्षा और सहायता के लिए एक अनूठा काम करने जा रहे हैं जी हां खिलाडी अक्षय कुमार एक ऐसी मोबाइल एप बनाने जा रहे हैं जिससे हर शहीद के परिवार को 15 लाख की कम से कम मदद होगी अक्षय कुमार ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में यह बात बताई है। उन्होंने कहा है कि 1 अरब 21 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में हर तरह के बड़े छोटे तबके के लोग रहते हैं। अगर उसमे से 15 सो लोग भी अक्षय कुमार की इस एप के जरिए सो रुपए भी देते हैं तो एक शहीद के परिवार को करीब 15 लाख रुपए की राशि मिलेगी अक्षय की ऐसी ऐप में एक शहीद के परिवार को 15 लाख रुपए मिलने के बाद दूसरे शहीद का नाम इस एप में खुद ब खुद जोड़ दिया जाएगा। जिससे पूरा देश जिनकी वजह से सुरक्षित है खुश है उनके परिवार के लिए कुछ मदद कर पाएगा जिससे एक शहीद के परिवार जिसने देश के लिए अपनी जान तो दे दी कहीं पैसे और भूख से मोहताज होकर उसके परिवार को जान ना देनी पडे, पूरा देश खिलाडी अक्षय कुमार की इस पहल का स्वागत करता है, और उम्मीद करता है कि देश के सियासी गलियारों में भी यह गूंज उठे और देश की सरकार भी देश के जवानों के लिए कुछ ऐसा ही अच्छा प्रयास करें। ताकि कहीं किसी शहीद की मां को भूखा ना सोना पड़े और ना ही किसी बेटे को यह लगे कि उसके पिता ने देश पर जान कुर्बान करके कुछ गलत किया है। ..........

 

।।विवेक वीरेंद्र उपाध्याय।।

Sub-Editor, Daineek Bhasker, Banswara

 

शेयर करे

More article

Search
×